Indian News : ईशा गुप्ता (Esha Gupta) वो हसीना है जिसकी एक झलक ही दीवाना बनाने के लिए काफी है. वो नैनों से तीर चलाती हैं तो दिल घायल हो जाते हैं…वो पलके झुकातीं है तो घायल दिल पर मरहम सा लग जाता है पर इस बार इस हसीना ने बिना चेहरा दिखाए ही जो वार किए हैं उनसे भला कोई कैसे बचे. ईशा के हुस्न के दीवाने तो पहले से ही थे अब अदा और जलवों ने मानो कहर सा ढा दिया है. तभी तो कह रहे हैं कि ये तस्वीर नहीं…कयामत है कयामत.

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की. बैरंग ये तस्वीर दो रंगों में समाई है- काला और सफेद और इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में ईशा के हुस्न का कोना-कोना मानो और भी खिल उठा हो. सफेद लिबास को पहने ईशा की अदा भी कम नहीं. खिड़की के सामने पोज देती ईशा गुप्ता बेहद हसीन लग रही हं और इस एक तस्वीर ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. कोई उन्हें क्वीन कह रहा है तो कोई गॉर्जियस.

फोटो से मचाती रहती हैं खलबली





वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने तस्वीरों से दिलों में खलबली मचाई हो बल्कि उनकी तो हर एक तस्वीर ही लाजवाब है, हर पोज कमाल है, हर अदा बेमिसाल है. ईशा गुप्ता (Esha Gupta) काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस (glamorous actress) हैं. जिन्हें इडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. ईशा अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

कभी बिकिनी (Bikini) तो कभी रिवीलिंग गाउन में ईशा की अदाएं हमेशा ही फैंस को लुभाती रही हैं. हाल ही में वो आश्रम 3 वेब सीरीज (ashram 3 web series) में अपने बोल्ड किरदार को लेकर काफी चर्चा में रही. बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन देकर ईशा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. महज कुछ एपिसोड में ही नजर आईं ईशा के किरदार को काफी पसंद किया गया.

You cannot copy content of this page