Indian News : 12 और 13 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन में सभी 10 टीमें 590 खिलाडियों पर बोली लगाएंगी इसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. इस मेगा ऑक्शन की शुरुआत 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से होगी. नीलामी के पहले दिन 161 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इसमें 10 मार्की खिलाड़ियों के साथ कई और बड़े नाम शामिल रहेंगे.
किन खिलाड़ियों की पहले होगी नीलामी?
पहले दिन ऑक्शन की शुरुआत मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाने से होगी. इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डिकॉक, फॉफ डुप्लेसिस, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
इस लिस्ट के सभी नामों पर टीमें एक बड़ा एमाउंट खर्च करेंगी. टीमों के लिए भी इन खिलाड़ियों की नीलामी सुविधाजनक है. टीमें अपनी टीम के बैलेंस को ठीक करने के लिए मार्की खिलाड़ियों के बाद कई युवा खिलाड़ियों और दूसरे खिलाड़ियों पर आसानी से खर्च कर सकती हैं.
मार्की खिलाड़ियों के बाद कौन?
मार्की खिलाड़ियों के अलावा 151 और खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. मार्की खिलाड़ियों के अलावा बाकी खिलाड़ियों को उनके खेल के अनुसार अलग-अलग सेट में बांटा गया है. जैसे बल्लेबाजों के लिए अलग सेट और गेंदबाजों के लिए अलग सेट.
मार्की सेट के साथ 62 सेट खिलाड़ियों के तैयार किए गए हैं. इन सेट में सभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसमें बल्लेबाजों, गेंदबाजों, ऑलराउंडर, विकेटकीपर के अलग-अलग सेट तैयार किए गए हैं जो पहले दिन नीलामी में हिस्सा लेंगे.
पहले दिन ही कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. श्रेयस अय्यर को इस मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी माना जा रहा है, अय्यर के अलावा पहले जेसन होल्डर, सुरेश रैना युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, ईशान किशन, इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो, देवदत्त पडिकल जैसे बड़े सितारे रहेंगे जिन पर टीमें अपनी नजर रखेंगी.