Indian News : नई दिल्ली । हिजाब विवाद को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जिन लोगों को शैक्षिक संस्थानों में यूनिफॉर्म पहन कर आना पसंद नहीं है वो बाहर जा सकते हैं। उनके मुताबिक स्कूल और कॉलेज में अनुशासन बेहद जरूरी हैं।
बता दें कि कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा होईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने फिलहाल अंतरिम आदेश जारी किया है।
अगर किसी को यूनिफॉर्म पसंद नहीं है तो उसे संस्थान छोड़ देना चाहिए, अनुशासन का पालन करना चाहिए और अनुशासन को तोड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि अनुशासन संस्थानों की नींव है।