Indian News : इन दिनों आईटी सेक्टर्स पर पड़ने वाले आर्थिक मार का असर अब कमर्चारियों की नौकरी दिखने लगा है। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने आज 30 जून को समाप्त हो रहे अपने वित्त वर्ष के बाद कुछ छंटनी का करने का ऐलान किया है। वही टेक कंपनी गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) ने स्टाफ को ईमेल भेजा है। जिसमें कहा गया है कि कंपनी की भी मंदी की आशंका को देखते हुए भर्तियों में कमी करने की योजना है।
हालांकि, Microsoft ने फिलहाल भर्ती प्रक्रिया जारी रखे जाने की योजना है और चालू वित्त वर्ष में कर्मचारियों की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
जाने टेक कंपनियों के हालात
Google के Ceo सुंदर पिचाई ने अपने स्टाफ को भेजे ईमेल में लिखा, अन्य कंपनियों की तरह हम भी आर्थिक समस्याओं से अछूते नहीं हैं। अनिश्चित वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की हम अनदेखी नहीं कर सकते। हमने हमेशा ऐसी चुनौतियों को बाधाओं के रूप में नहीं बल्कि इनको अवसर के रूप में देखा है।वर्तमान परिस्थितियों को भी हम अवसर में बदलेंगे।
टेक्नोलॉजी सेक्टर में आई गिरावट का असर अन्य टेक कंपनियों के मुकाबले Google पर कम पड़ा है। उसने 2008 के आर्थिक संकट में भी भर्तियां बंद कर दी थीं। हालांकि, वह अपने मुख्य विज्ञापन व्यवसाय के साथ-साथ स्मार्टफोन, सेल्फ-ड्राइविंग कारों और पहनने योग्य उपकरणों जैसे क्षेत्रों में नए कर्मचारियों को जोड़ती रही है, जो अभी तक प्रॉफिटेबिल नहीं हैं।
FIIs की जल्द ही बेहतर वापसी होने के संकेत है- समीर अरोरा
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने बीते कुछ समय में मुख्य रूप से गूगल की क्लाउड डिवीजन और हार्डवेयर जैसे नए क्षेत्र में भर्तियां की हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि उसकी छंटनी से कुल 1,80,000 लोगों की वर्कफोर्स में सिर्फ 1 फीसदी कर्मचारी प्रभावित होंगे।
माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, “सभी कंपनियों की तरह हम नियमित रूप से अपनी व्यावसायिक प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करते हैं और उसी के मुताबिक स्ट्रक्चरल एडजेस्टमेंट करते हैं।” कंपनी ने कहा, “हम अपने व्यवसाय में निवेश करना जारी रखेंगे और आने वाले वर्ष में कुल मिलाकर कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करेंगे।”
माइक्रोसॉफ्ट आम तौर पर 4 जुलाई को अमेरिका में छुट्टियां बीतने के बाद छंटनी का ऐलान करती रही है, क्योंकि तब नया वित्त वर्ष भी शुरू हो जाता है। कंपनी ने कहा, वह आगे विंडोज और ऑफिस ग्रुप्स के लए भर्तियां भी कर सकती है।
इन कंपनियों के अलावा अन्य दिगज्ज कंपनियों में भी भर्तियां कम कर करने या कर्मचारियों की छंटनी की है। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर Twitter ने भी स्टाफ में 30 फीसदी की कटौती की है। जबकि टेस्ला भी सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। एनवीडिया, स्नैप, उबर, स्पॉटिफाई, इंटेल से लेकर सेल्सफोर्स कमचारियों के हायरिंग में कमी कर रही हैं।
मेटा प्लेटफॉर्म इंक (Meta Platforms Inc) ने भी अपनी भर्ती की योजनाओं में कमी कर दी है। उसने इंजीनियर्स की हायरिंग के लक्ष्य 30 फीसदी कम कर दिए हैं और स्टाफ को भारी मंदी के लिए तैयार रहने को कहा है।
मिली जानकारी अनुसार, वैश्विक टेक कंपनियों ने 35,000 वर्कर्स की छंटनी की है, वहीं भर्ती योजनाओं पर रोक लगा दी है।
आईएमएफ ने इस साल और अगले साल के लिए अमेरिकी अर्थव्यवस्था के ग्रोथ अनुमानों में कटौती कर दी है। अमेरिका की फेडरल रिजर्व को 40 साल की ऊंचाई पर पहुंची महंगाई को नियंत्रण करने में झूझना पड़ रहा है। फेड रिजर्व ने पिछले महीने ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी, जो 1994 के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।