Indian News : मार्केट में तहलका मचाने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) आने वाले महीनों (Month ) में कई Realme Narzo 50 स्मार्टफोन्स, जैसे, Realme Narzo 50 और Realme Narzo 50A Prime लॉन्च करने जा रही है।
रिपोर्ट (reports )के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (realme ) अपना नया स्मार्टफोन, Realme Narzo 50 का वनीला एडिशन इस साल मार्च में भारत में लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को मार्च के शुरुआती दिनों में ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
नए स्मार्टफोन की जानकारी आई सामने (information )
Realme Narzo 50 के साथ-साथ ये स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme Narzo 50 Prime भी अपने लॉन्च ईवेंट में पेश कर सकती है. खबरों की मानें तो रियलमी का यह स्मार्टफोन 4,890mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है लेकिन इसे 5,000mAh के बैटरी (battery ) सेल के रूप में मार्केट किया जाएगा। इस फोन में आपको 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
बात करें बैटरी की (battery )
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन को ईईसी (EEC) की लिस्टिंग पर देखा गया था जहां से इसकी बैटरी कपैसिटी को कन्फर्म किया जा सकता है. इस लिस्टिंग के हिसाब से Realme Narzo 50 4,880mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट(market ) में लाया जाएगा. इस स्मार्टफोन में आपको एक एफएचडी+ स्क्रीन(screen ) और काफी ज्यादा रिफ्रेश रेट मिल सकता है।