Indian News : नई दिल्ली |  वैसे तो आये दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढाव देखने को मिलते ही रहते है, लेकिन आज के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल का भाव (Petrol Diesel Price) जारी कर दिया गया है. आज भी कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं है. 22 मई के बाद से यह स्थिर बनी हुई है. आज राजधानी रायपुर में पेट्रोल की 102.45 प्रति लीटर है, तो वही डीजल की प्राइस 95.44 प्रति लीटर चल रही है देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव (Petrol Rate Today) 96.72 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 106.35 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए और चेन्नई में 102.63 रुपए है. दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव (Diesel Rate Today) 89.62 रुपए, मुंबई में 94.28 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए और चेन्नई में 94.24 रुपए. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल (Diesel) सबसे ज्यादा महंगा है.

पेट्रोल और डीजल के भाव में आखिरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था, जब वित्त मंत्री ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था. 21 मई को पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपए और डीजल पर प्रति लीटर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कटौती का ऐलान किया गया था. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 8.69 रुपया और डीजल 7.05 रुपया सस्ता हो गया था.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमतें (रुपये प्रति लीटर )




शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3594.28
कोलकाता106.0392.76
रायपुर102.4595.44
लखनऊ96.5789.76
जयपुर108.4893.72
भोपाल108.6593.90
बैंगलुरू101.9487.89
शिमला97.3083.22

बता दें कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने गुरुवार को राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते कर दिए हैं. राज्य में पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए सस्ता करने का ऐलान किया गया है. शिंद सरकार के इस फैसले से आम लोगों को राहत मिलेगी.

You cannot copy content of this page