Indian Premier League : These 5 Player from chhattisgarh are in the auction.
Indian News – रायपुर। IPL Mega Auction 2022 Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी का आज पहला दिन है। बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में आज 161 खिलाड़ियों की बोली लग रही है। खास बात यह है कि IPL ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के भी 5 खिलाड़ी शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह के नाम बोली में शामिल हैं। हरप्रीत सिंह भाटिया की बेस प्राइज 40 लाख, बाकी चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए रखी गई है।
पहले दिन की नीलामी में 10 मार्की प्लेयर्स पर खास नजरें रहने वाली हैं। इनमें भारत के चार और छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ओवरऑल 600 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।जिन 600 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, उसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। इनके अलावा 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं।