Indian News : हरदोई | उत्तर प्रदेश के हरदोई में आंगन में थूकने को लेकर ऐसा दो पक्षों के बीच विवाद हुआ कि देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. थूकने को लेकर दोनों पक्षों में इतनी भयंकर मारपीट हुई की 13 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है.
शहर क्षेत्र के ग्राम बहलौली के अमर सिंह ने बताया कि घर की छत पर बच्चे धीरज, रूप सिंह, निरंकार आदि लेटे हुए थे. इसी दौरान रूप सिंह ने पड़ोस में रहने वाले अरुण के घर के आंगन में थूक दिया, जिसको लेकर विवाद हो गया. अरुण और उनके परिवार के लोगों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें रूपवती, धीरज, रूप सिंह, लक्ष्मी, निरंकार और वह घायल हो गए.
वहीं दूसरे पक्ष के अरुण सिंह ने बताया कि बेटी जूली घर के बाहर खड़ी थी. अमर सिंह के परिवार के रूप सिंह, धीरज और निरंकार ने बेटी को पकड़ कर खींच लिया. विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें उनके पक्ष के आकाश, अरुण, रोली, जूली, लालू, रत्ना और वह घायल हो गए.