Indian News : पनीर पकोड़ा एक सदाबहार फू़ड डिश है जिसे किसी भी मौसम में बनाकर खाया जा सकता है. अगर बात बारिश के सीजन की हो तो रिमझिश बारिश के बीच सुबह-सुबह चाय के साथ पनीर पकोड़े का स्वाद लेना अलग ही मज़ा देता है. रैनी सीजन में ब्रेकफास्ट में अगर कुछ टेस्टी खाने का मन कर रहा हो तो पनीर पकोड़ा बनाया जा सकता है. प्रोटीन से भरपूर इस रेसिपी को बनाना जितना आसान है ये स्वाद में भी उतनी ही भरपूर है. आमतौर पर नाश्ते को लेकर मुंह बनाने वाले बच्चे भी प्लेट में पनीर पकोड़े देखकर खुश हो जाते हैं.


आप भी मानसून के दौरान अगर पनीर पकोड़े बनाकर खाने की सोच रहे हैं तो हमारी बताई रेसिपी आपके काफी काम आ सकती है. इस रेसिपी की मदद से आप बेहद सरलता से स्वाद से भरे पनीर पकोड़े बना सकते हैं.

पनीर पकोड़े बनाने के लिए सामग्री





बेसन – 1 कप
पनीर – 250 ग्राम
चावल का आटा – 2 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
चाट मसाला – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
कसूरी मेथी – 1 टी स्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

पनीर पकोड़े बनाने की विधि


पनीर पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले पनीर लें और उसके 2-2 इंच लंबे टुकड़े काट लें. इसके बाद उन्हें एक बाउल में अलग रख दें. अब एक मिक्सिंग बाउल लेकर उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण में पनीर के टुकड़े डालकर उन्हें अच्छी तरह से मेरिनेट कर लें और कुछ देर के लिए अलग रख दें.

अब एक दूसरा बड़ा मिक्सिंग बाउल लेकर उसमें बेसन और चावल का आटा डालकर मिलाएं. इसमें जरूरत के मुताबिक पानी डालकर बैटर तैयार करें. इसमें हल्दी, मिर्च पाउडर, हींग, चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसके बाद इसे अच्छी तरह से फेंट लें जिससे बैटर में गांठ नहीं बचे और पूरी तरह से स्मूद हो जाए. अब बैटर में बेकिंग सोडा डालकर उसे धीरे-धीरे चलाते जाएं. इसे ज्यादा मिक्स न करें.


बेसन का बैटर पूरी तरह से तैयार होने के बाद अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तक तेल गर्म हो रहा है उस दौरान मैरिनेट किए हुए पनीर के टुकड़े लेकर उन्हें बेसन के बैटर में डुबोकर अच्छी तरह कोट करें. इसके बाद गर्म तेल में एक-एक कर डालें और डीप फ्राई करें. करछी की सहायता से इसे गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करते रहें. इसके बाद एक प्लेट में निकाल लें. आखिर में तैयार पनीर पकोड़ों को टमाटर सॉस के साथ सर्व करें.

You cannot copy content of this page