Indian News : पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले काफी समय से वहां महिलाओं के खिलाफ क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसी बीच एक खौफनाक मामला सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अमेरिकी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह उस समय हुआ जब महिला होटल में थी।
दरअसल, यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है। 21 साल की अमेरिकी महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो लोगों ने इस वारदात को बीते रविवार को एक होटल में अंजाम दिया। यह भी बताया गया कि महिला एक व्लॉग बनाने के लिए वहां गई हुई थी।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पाकिस्तान पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना यहां से 500 किलोमीटर दूर डीजी खान जिले के हिल स्टेशन ‘फोर्ट मुनरो’ के एक होटल में 17 जुलाई को हुई। जब पीड़िता अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ एक व्लॉग बनाने के लिए उस जगह का दौरा कर रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई है।