Indian News : रिसाली छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली पर नेवई गौठान में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृह एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल होंगे।

इस अवसर पर वे महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर के लिए शुरू किए स्वरोजगार के युनिट का उद्घाटन करेंगे। खास बात यह है कि अलग अलग विधा में कार्य करने वाली महिलाओं से एक दिन पहले कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने चर्चा कर निगम के कार्यो को सराहा है।


क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृह व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू दोपहर 12ः30 बजे नेवई गौठान पहुंचेंगे और हरेली त्यौहार पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर शशि अशोक सिन्हा करेंगी। विशेष अतिथि के रूप में महापौर परिषद के सद्स्य उपस्थित रहेंगे।




गृहमंत्री इस दौरान नेवई गौठान में आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित विभिन्न उपक्रम का शुभारंभ करेंगे। जिसमें अलग अलग महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित कबूतर, बटेर पालन, दोना पत्तल निर्माण, डेयरी संचालन, मछली पालन, सब्जी व फूलो की खेती शामिल है।

उल्लेखनीय है कि शासन की योजना के तहत रिसाली नगर पालिक निगम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने ऋण उपलब्ध कराया है। ऋण उपलब्ध होने के बाद नेवई गोठान में लघु उद्योग के रूप में उपक्रम शुरू की गई है।

You cannot copy content of this page