Indian News : श्योपुर। मध्यप्रदेश के जिले श्योपुर में तेज बहाव को पार करते समय 12 मवेशियों की मौत हो गई, जिसमें जिला प्रशासन ने तत्काल राहत राशि जारी की। बताया जा रहा है कि यह घटना ढोढर के ग्राम बगदिया का मजराए माधव के डेरा में बीते दिन नाला पार करते समय 11 भैंस और एक गाय की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मवेशियों की मौत को प्रशासन की लापरवाही बताया।
दरअसल मृत मवेशियों में 11 भैंस और एक गाय है जो कि जंगल से चरकर मवेशी वापस लौट रहे थे। तभी जंगल का पानी तेजी से उस पुलिया पर आया और उसी समय पुलिया के नीचे सारे खड़े मवेशी फंस गए और वहां खड़े मवेशियों को पानी बहा ले गया, जिससे 12 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि जिला प्रशासन ने मवेशियों के पालकों को राहत राशि स्वीकृत कर दी है।