Indian News : जांजगीर-चाम्पा । यहां के बाराद्वार बस्ती में मुक्तिधाम में शव जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताते हुए जलती चिता को बुझा दिया। फिर दूसरा पक्ष भी भड़क गया और सड़क पर शव को रखकर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए चाम्पा एसडीओपी, बाराद्वार तहसीलदार समेत कई थाना क्षेत्रों के टीआई पहुंचे। बाद में घन्टे भर बाद चक्काजाम समाप्त हुआ, लेकिन शव को गाड़ी में सड़क किनारे रखे हुए हैं।  पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है। दरअसल, बाराद्वार बस्ती में एक पक्ष के युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद मुक्तिधाम में उसकी चिता जलाई जा रही थी। वहां आग धधक गई थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे और अपना मुक्तिधाम बताते हुए दाह संस्कार पर आपत्ति की, फिर लोग भड़क गए और जलती चिता को बुझा दी।

इस बात से दाह संस्कार करने वाले पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर बाराद्वार-जैजैपुर मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया, अभी मौके पर तनाव है, जिसकी वजह से पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि श्मशान घाट में चिता जलाने को लेकर विवाद हुआ है। जलती चिता को बुझाने के मामले को लेकर आक्रोश है। परिजन की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page