Indian News : श्योपुर। एक युवक चम्बल नदी के पुल की रेलिंग पर चढ़कर दो घंटे तक आत्महत्या करने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक पुल की रेलिंग पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद स्वजनों और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा कर उसे पुल की जाली से नीचे उतरवाया। मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है।
युवक ने आत्महत्या का प्रयास करने के पीछे उसकी पत्नी की ओर से उसके चाचा के लड़के पर झूठा रेप केस लगाने का कारण बताया है। माखन सुमन चंबल नदी के पाली पुल पर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गया। युवक चंबल में छलांग लगाने के लिए पुल पर लगी 8 फीट ऊंची जाली पर चढ़ गया।
जब युवक को पुल की जाली पर चढ़ते देखा तो वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस व स्वजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवक को पुल से नीचे उतरने के लिए समझाया। काफी समझाने के बाद भी युवक पुल की जाली से नीचे उतरा।