Indian News : आगरा |  हमारे देश में त्योहारों के हिसाब से मिठाइयां तैयार की जाती हैं. रक्षाबंधन को लेकर ताजनगरी के बाजार में रौनक छाई हुई है. साथ ही इस त्योहार पर पूरे ब्रज में घेवर का विशेष महत्व रहता है. आपको 200 से 2000 रुपये किलो तक का घेवर आसानी से दुकानों पर मिल जाएगा, लेकिन आगरा में 25 हजार रुपए किलो का गोल्डन घेवर (Golden Ghevar) आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस घेवर में बाकायदा 24 कैरेट सोने की परत (वर्क) चढ़ाई गई है.

गोल्डन घेवर आगरा शाह मार्केट स्थित ब्रज रसायन मिष्ठान भंडार पर बनाया गया है. इस मिष्ठान भंडार के मालिक तुषार गुप्ता बताते हैं कि हर साल उनके ग्राहकों की कुछ अलग करने की डिमांड रहती है और वह हर साल ऐसी महंगी मिठाईयां बनाते हैं. इस बार उन्होंने 25000 रुपये किलो का घेवर बनाया है, जो रक्षाबंधन पर बेहद स्पेशल है. भाई-बहन के इस त्योहार पर खास तौर पर बहन अपने भाइयों को गिफ्ट के तौर पर ये गोल्डन घेवर दे रही हैं और उनके पास बहुत सारे ऑडर भी आ रहे हैं. ये घेवर अब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या है इस घेवर में खास ?





तुषार गुप्ता का कहना है कि कोविड के बाद से लोगों की इम्युनिटी पावर बेहद कमजोर हुई है और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस घेवर में दो फ्लेवर डाले गए हैं. एक आइसक्रीम और दूसरा मिक्स ड्राईफ्रूट. ड्राई फ्रूट लोगों की इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है. इन घेवर में ड्राई फ्रूट्स, पिस्ता, काजू, बादाम के साथ-साथ घेवर के ऊपर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है, जो उसे बेहद खास बनाता है. सोना भी शरीर को मजबूती प्रदान करता है.

बच्चों और बुजुर्गों के हिसाब से भी उपलब्ध हैं घेवर


इस बार बच्चों और बुजुर्गों के हिसाब से भी स्पेशल घेवर बनाए गए हैं. बच्चों को चॉकलेट बेहद पसंद होती है इसका ध्यान रखते हुए इस बार चॉकलेट फ्लेवर के घेवर बनाए गए हैं. बुजुर्गों के लिए खास तौर पर शुगर फ्री घेवर बनाए गए हैं. यही नहीं, जिन लोगों को डायबिटीज है वह भी इस बार रक्षाबंधन पर शुगर फ्री घेवर का लुफ्त उठा सकते. इसके अलावा आपको चॉकलेट घेवर, पिस्ता घेवर, चिलगोजे घेवर,मिक्स ड्राई फूड घेवर, शुगर फ्री घेवर, मलाई घेवर जैसे और भी फ्लेवर के घेवर मिल जाएंगे.

यहां मिलेगा ₹25000 किलो का घेवर


25000 रुपये किलो का घेवर आपको शाह मार्केट स्थित ब्रज रसायन (ब्रजभोग) पर उपलब्ध होगा. आप जोमैटो (Zomato), स्विगी (Swiggy) से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगवा सकते हैं. इसके एक बेहद खूबसूरत दिखने वाले छोटे से बॉक्स में रखा गया है, जिसका वजन 30 से 40 ग्राम है इस बॉक्स की कीमत ₹1000 है और 1 किलो की कीमत ₹25000 है. इसके अलावा आप इसे Brijrasayanm.com या 9760443502 पर कॉल कर घर पर मंगा सकते हैं.

You cannot copy content of this page