Indian News : कांकेर। जिले के अंतागढ से केवटी के मध्य यात्री रेल सेवा का परिचालन आगामी 13 अगस्त से शुरू हो जायेगा। इस यात्री रेल सेवा का शुभारंभ कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी हरि झंडी दिखाकर पैसेंजर ट्रेन के रूप में करेंगे।

रेल परिचालन को लेकर इस क्षेत्र की जनता लंबे समय से प्रतीक्षारत है जिसका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। आजादी के 75 वर्ष बाद रेल अंतागढ तक पहुंचेगी ये पल बेहद खास और ऐतिहासिक माना जा रहा है।

अंतागढ से केवटी के मध्य यात्री रेल सेवा को आदिवासी बाहुल्य अंतागढ़ क्षेत्र में जनता के जीवन में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा अंतागढ़, आमाबेडा, कोयलीबेडा,ताडोकी, कोलर, रावघाट एवं नारायणपुर सहित संपूर्ण क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात है। जिससे कम खर्च में राजधानी तक का सफर रेल यात्री कर सकेगें।

You cannot copy content of this page