Indian News : पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज भी राहत है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले 71 दिनों से नहीं बढ़ी है जो लोगों के लिए काफी राहत की बात है। हालांकि ये जरूर देखा गया है कि कुछ जगहों पर CNG के रेट में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज यानि 5 अगस्त के लिए तेल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में आखिरी बार 21 मई को एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जिसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से तेल की कीमतों में कमी होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। जानिए आज के तेल के ताजा रेट
क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 5 August)
पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर के रेट
अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट चेक करना चाहते हैं तो आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. दरअसल, पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए तेल कंपनियां SMS के माध्यम; से रेट चेक करने की फैसेलिटी देती हैं। रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें। इसके बाद आपको आपके शहर का रेट पता चल जाएगा।