Indian News : रायपुर ।  सूरजपुर (Surajpur) के चन्दोरा (Chandora)इलाके में धरती का भगवान कहे जाने वाले एक डॉक्टर (Doctor)पर अपने प्रोफेशन और मानवता दोनों को शर्मसार करने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी के बाद अब स्वास्थ्य विभाग (health Department) जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहा है। वहीं पुलिस विभाग (Police Department)भी अपने स्तर से मामले की जांच करा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है।

दरअसल यह पूरा मामला जिले के चन्दोरा थाना क्षेत्र के घाट पंडारी इलाके का है। जहां कल बुधवार को ट्रक में एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह तो शव का पोस्टमार्टम खुले में किया गया और पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टर ने उनसे डेढ़ हजार रुपए की मांग की मृतक के परिजनों के पास एक हजार रुपए ही थे, जो उन्होंने डॉक्टर को दिया था।

पैसा पूरे ना मिलने की वजह से डॉक्टर ने पोस्टमार्टम तो किया लेकिन बॉडी की सिलाई नहीं की और ना ही उस बॉडी को पैक करवाया। जिसके बाद मृतक के परिजनों के द्वारा इसकी शिकायत स्वास्थ विभाग को दी गई है।




शिकायत के बाद स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर मामले की जांच करा रहे हैं और जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कर रहे हैं। वही पोस्टमार्टम के दौरान मौके पर पुलिस की टीम मौजूद रहती है, इसलिए पुलिस विभाग के द्वारा भी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

You cannot copy content of this page