Indian News : भिलाई नगर | पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के सलाहकार समिति की आज बैठक हुई जिसमें महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई एवं आगामी वृक्षारोपण पर विशेष रूप से सलाहकार समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए तथा वृक्षारोपण के लिए रणनीति के तहत प्लानिंग तैयार करने पर चर्चा हुई। बैठक में पर्यावरण एवं उद्यानिकी प्रभारी नेहा साहू विशेष रूप से मौजूद रही। उन्होंने कहा कि महापौर नीरज पाल के नेतृत्व में पर्यावरण पर विशेष रुप से फोकस किया जाएगा, इसके लिए लोगों में जन जागरूकता भी लाई जाएगी, बेहतर प्लानिंग के साथ नए सिरे से काम किया जाएगा। बैठक में पर्यावरण के अन्य विषयों पर भी सलाहकार समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। इस दौरान सलाहकार समिति के सदस्य एवं पार्षद अंजु सिंहा, उमेश साहू, गिरिजा बंछोर, रविशंकर कुर्रे एवं सरिता देवी सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं निगम के पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के सचिव पी.सी. सार्वा, सहायक अभियंता आर. एस. राजपूत, लिपिक तीरथ यादव एवं गोपाल यादव मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page