Indian News : UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को दावा किया है कि “अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान (Azam Khan) जेल से बाहर आएं.” समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सीएम योगी ने कहा “अखिलेश भी नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं क्योंकि इससे उनकी स्थिति को खतरा होगा. राज्य सरकार का इन मामलों से कोई लेना-देना नहीं है चाहे वे आजम खान से जुड़े हों या किसी और से. जमानत कोर्ट देती है.”

अब इस पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीएम के बयान को विरोधाभासी बताते हुए कहा- “डबल इंजन के दोनों इंजन अलग-अलग चल रहे हैं. एक तरफ तो वे कहते हैं कि ‘अगर बीजेपी न होती तो आजम खान क्या जेल में होते?’ उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ यह बात कह रहे हैं. मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि बीजेपी पहले अपना रुख साफ करे.”

उन्होंने कहा “आजम खान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह भाजपा की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.”




अखिलेश कह रहे कि आज़म खान जेल से बाहर होते तो चुनाव दूसरे तरीके से होता. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी थी. बीजेपी ने नेता ने कहा था “अखिलेश सही कह रहे हैं..जब हार सामने दिख रही तो बूथ कैप्चरिंग,दंगे,अराजकता,मतदान केंद्रों पर झड़प,मतदाता को धमकाने,मतदानकर्मियों के साथ मारपीट के लिए अब आज़म जेल से बाहर चाहिए.”?

You cannot copy content of this page