नाम आरोपी- दीपक कुमार मरकाम पिता रतिराम उम्र 36 वर्ष, निवासी जयराम नगर खैरा मस्तूरी, वर्तमान पता आवास पारा परसदा, चकरभाठा

जप्ती- 3 किलो गांजा, 15 नग ESKUF कोडीन, पल्सर मोटर सायकिल जुमला कीमती 80,000

Indian News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर मादक पदार्थो का तस्करी, खरीदी बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है




इसी तारतम्य में मुख़बिर ने बताया कि व्यक्तित नशे का सामान बेचने वाला है, वह अभी सत्या मोटर्स ट्रांसपोर्ट नगर परसदा के पास खड़ा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक मरकाम से 3 किलो गांजा 15 नग कोडीनयुक्त सिरफ व पल्सर बाइक जप्त की गयी है तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त आरोपी के विरुद्ध पहले भी मादक पदार्थ के प्रकरण में कार्यवाही की गयी है तथा इस कार्य मे आरोपी के साथ संलग्न अन्य सहयोगियों के संबंध में पता किया जा रहा है।

उपरोक्त कारवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, सउनि विजय एक्का, प्र आ सिद्धार्थ पांडेय, गौकरण सिन्हा, विकास राठौर, राजेश सिंह, अर्जुन जांगड़े का विशेष योगदान रहा ।

You cannot copy content of this page