Indian News : हंसना इंसान के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसलिए हम सभी को दिन में एक बार समय निकालकर जरूर हंसना चाहिए। हंसने से हम प्रसन्न तो रहते ही हैं और दूसरे को खुश रख सकते हैं। अगर आप इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचना चाहते हैं, सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। हमें हसने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं है, क्योंकि किसी भी समय हम हंस सकते हैं। जोक्स और चुटकुले हमें हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

1.पप्पू- पापा आज वैलेंटाइन डे है, मैं गर्लफ्रेंड को क्या दूं?
पापा- दिखने मे कैसी है?
संता- मस्त है।
पापा- मेरा मोबाइल नंबर दे दे!

2.बेटा- मुझे शादी नहीं करनी! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।

3.चिंटू दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?
दर्जी- 300 रुपए…
चिंटू- और निक्कर की…?
दर्जी- 100 रुपए…
चिंटू (कुछ देर सोचकर) – तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना…




4.एक अजनबी लड़की आधी रात को बिहारी वकील को फोनकर बोली…

लड़की-आप मेरा फ्रेंड बनेंगे

बिहारी वकील-हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है

लड़की-धारा

बिहारी वकील-कौन सी धारा 144 या 145

लड़की ने तुरंत फोन काट दिया..

5.शादी की चौथी साल गिरह पे पति-आज कुछ नया करते हैं

पत्नी-आज कोई फिल्म देखें क्या ?

पति-कौन सी ?

पत्नी-कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग

पति-ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो…. हो गयी लड़ाई

6.लड़का- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की- तमन्ना
लड़का- तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या?
लड़की- क्यों?
लड़का- क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

You cannot copy content of this page