Indian News : घर को सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए हम कई तरह की चीजों से साज-सजावट करते हैं. लेकिन कभी-कभी हम ऐसी चीजों का इस्तेमाल भी कर लेते हैं जोकि वास्तु के लिहाज से अशुभ मानी जाती है। इन चीजों से घर भले ही सुंदर दिखता है, लेकिन इससे वास्तु दोष होते हैं और घर पर नकारात्मक एनर्जी का वास होने लगता है।
वास्तु के हिसाब से भी ताजमहल अशुभ ( asubh)
ताजमहल दुख, मृत्यु और शोक का प्रतीक होता है और ऐसी चीजों को घर पर रखने से निगेटिव एनर्जी ( negative energy) का वास होने लगता है. इससे घर पर कलह-क्लेश के हालात पैदा हो जाते हैं. परिवार के लोगों का स्वास्थ्य हमेशा बिगड़ा रहता है. साथ ही वास्तु दोष उत्पन्न होने से आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है