Indian News : रायगढ़ | जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट (SEX RACKET) का भंडाफोड़ किया है। यहाँ स्पा सेंटर (spa center) पर छापा मारकर 3 युवक और 4 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद चौकी स्थित लोटस स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर पुलिस यहां पहुंची, तो 3 युवक और 4 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।
मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा करते हुए पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोतवाली पुलिस ने धारा 109 के तहत इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। CSP दीपक मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गई 4 लड़कियों में से 3 पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग की रहने वाली हैं। वहीं एक महिला संबलपुर की है।
3 युवक भी पकड़े गए