Indian News : WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए व्हाट्सएप भी यूजर्स के लिए आए दिन नए अपडेट और फीचर्स ला रहा है. ये नए फीचर्स यूजर्स को पसंद भी आ रहे हैं. व्हाट्सएप पर कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है.
क्या आप जानते है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) खोले बिना किसी को भी एक सेकंड के भीतर ही मैसेज भेज सकते हैं. हम आपको ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे मैसेज सेंड करने के लिए आपको ज्यादा महनत नहीं करनी पड़ेगी.
व्हाट्सएप पर कई ऐसे शॉटकट्स दिए गए हैं, जिनके माध्यम से आप बिना व्हाट्सएप खोले किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं. इससे आपका समय भी बच जाएगा और सामने वाले के पास मैसेज भी जल्दी चला जाएगा. अक्सर देखा गया है कि मैसेज करने के लिए हमें व्हाट्सएप को ओपन करना पड़ता है, जिसमें काफी वक्त लग जाता है. ऐसे में आप इस ट्रिक से बिना ओपन किए भी मैसेज सेंड कर सकते हैं. इस ट्रिक में आप जिस व्यक्ति से सबसे ज्यााद बातें करते हैं. उसकी चैट को स्क्रीन पर एड कर सकते हैं, जिसके बाद आपको बार बार व्हाट्सएप ओपन नहीं करनी पड़ेगी. यहां हम आपको ऐसा करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
Whatsapp खोले बिना मैसेज भेजने की ट्रिक
उस व्यक्ति का चुनाव करें, जिससे आप सबसे ज़्यादा बाते करते हैं.
अब उस व्यक्ति का चैट बॉक्स ओपन करें, जिसको आप होम स्क्रीन पर एड करना चाहते हैं.
चैट बॉक्स ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे. आपको इन डॉट्स पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपको एड चैट शॉटकट का ऑप्शन दिखाई देगा.
एड चैट शॉटकट पर क्लिक करते ही फोन की होम स्क्रीन पर चैट बॉक्स एड हो जाएगा.
इसके बाद आप उस व्यक्ति से बिना वॉट्सएप ओपन किए भी बात कर सकते हैं.