Indian News
हममें से ज्यादातर लोगों के साथ ये होता है कि कोई गाना सुबह-सुबह सुन लिया जाए, तो उसकी धुन दिन भर ज़ुबान पर चढ़ी (why do song stuck in head) रही है. कभी आपने सोचा है कि आखिर इसकी वजह क्या है? ये इंसान की सामान्य सी आदत (repeating same song whole day ) है या फिर इसके पीछे भी कोई विज्ञान (Science Behind Repeating Same Song) काम करता है?
रिसर्चर्स ने इस पर रिसर्च के लिए एक ही गाना लोगों को सुनाया. ये गाना पहले वे कभी सुन ज़रूर चुके थे. जैसे ही प्रयोग के दौरान गाने को बंद किया गया, इन लोगों का ऑर्डिटरी कॉर्टेक्स वाला हिस्सा सक्रिय हो गया. ऐसे में वे गाने को लगातार गुनगुनाते रहे. अगर धुन सुरीली हो, तो ये सुनने वाले के दिमाग में अटक ही जाती है. इसकी तुलना दिमागी खुजली से की गई है क्योंकि आप इसे जितना गाएंगे, ये तलब उतनी ही बढ़ती जाएगी।
मुताबिक 99 फीसदी लोग कभी न कभी इस स्थिति के शिकार होते हैं
मार्केटिंग प्रोफेसर जेम्स केलारिस के मुताबिक 99 फीसदी लोग कभी न कभी इस स्थिति के शिकार होते हैं. दिलचस्प( interesting) बात ये है कि ऐसे गानों को दिमाग से निकालने का कोई तरीका नहीं है. कुछ धुनें थोड़ी देर बाद ही भूल जाती हैं, तो कुछ कई दिनों तक याद रहती हैं. बस, आप अपना दिमाग दूसरी धुन में लगाएं, तो ये गाना स्विच हो सकता है।