Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ में अब फिर से बारिश की गतिविधियां सक्रिय होने वाली है। छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

बताया जा रहा है कि मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर वापस लौट चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जतायी है।

वहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की आंशका भी है। मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार बता दे कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है।

You cannot copy content of this page