Indian News Bhilai – सुपेला से वैशालीनगर की ओर गदा चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान और देसी शराब दुकान व आहता तथा कोहका से कुरूद रोड पर इंदु आईटी स्कूल के पास वाली देसी दारु भट्टी व आहता को सभ्य समाज और मुख्य मार्ग से दूर करने हेतु प्रवीण सोनी, उपाध्यक्ष वैशाली नगर मंडल भारतीय जनता पार्टी तथा वैशाली नगर और कोहका के गणमान्य नागरिकों द्वारा कलेक्टर दुर्ग को 22 फरवरी 2022 को प्रातः 10:00 बजे ज्ञापन दिया जाएगा वे वैशाली नगर से गदा चौक होकर कलेक्ट्रेट दुर्ग की ओर रवाना होंगे तथा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर शराब दुकानों के विस्थापन की मांग करेंगे।

कोहका स्थित दारु भट्टी से परेशान मोहल्ला वासियों ने हस्ताक्षर कर दारु भट्टी हटाने के प्रयास का समर्थन किया
श्री प्रवीण सोनी ने बताया कि इंदु आईटी स्कूल गेट से दारु भट्टी की दूरी भले ही नापने पर कानून के दायरे में हो, किन्तु दारु भट्टी रोड से अंदर है, उसका पूरा प्रभाव इंदु आईटी स्कूल के रोड पर रहता है जिससे बच्चों के संस्कार पर बुरा प्रभाव तो पड़ता ही है , स्कूल में ज्यादातर महिलाएं कार्य करती है जिन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने आगे कहा कि दारु भट्टी खुलने के पहले गुरुवार को शाम को श्री साईं दरबार कोहका में शाम को महिलाओं की भीड़ उमड़ती थी, रोड पर शाम को महिलाओं के रेले दिखते थे किंतु दारु भट्टी खुलने के बाद रोड पर शराब भट्टी की भीड़ के कारण महिलाएं गुरुवार को श्री साईं बाबा के दर्शन करने से वंचित हो गई है।

You cannot copy content of this page