Indian News :  फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (photo sharing platform instagram) पर यूजर्स को लगातार नए फीचर्स (new features) दिए जाते हैं और इन दिनों वीडियोज (Videos) पर फोकस किया जा रहा है। कंपनी चाहती है कि यूजर्स दूसरों के पोस्ट और वीडियोज भी अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकें और इसके लिए ट्विटर के रीट्वीट विकल्प जैसा नया फीचर टेस्ट कर रही है। जल्द इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram users) को नया रीशेयर बटन दिया जाएगा, जिसकी मदद से वे किसी दूसरे पब्लिक यूजर की पोस्ट अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम यूजर्स को अभी कोई पोस्ट या वीडियो अपनी स्टोरी में शेयर करने का विकल्प ही मिलता है, जो 24 घंटे बीतने के बाद अपने आप गायब हो जाती है। नए रीपोस्ट फीचर के साथ यूजर्स हमेशा के लिए किसी पोस्ट को अपने प्रोफाइल पर शेयर कर सकेंगे। सोशल मीडिया एनालिस्ट मैट नवारा ने इस फीचर की जानकारी एक ट्वीट में दी है और बताया है कि कई प्रोफाइल्स में नया ‘रीपोस्ट’ टैब दिख रहा है, जिसमें यूजर की ओर से रीपोस्ट किए गए फोटो या वीडियो दिखेंगे।

शेयर मेन्यू में मिलेगा नया रीपोस्ट ऑप्शन





यूजर्स को कोई पोस्ट अपने प्रोफाइल पर रीपोस्ट करने का विकल्प शेयर मेन्यू में दिया जाएगा। इसके अलावा किसी पोस्ट को रीशेयर करते वक्त यूजर्स उसपर अपना कैप्शन या प्रतिक्रिया भी लिख पाएंगे, जैसा विकल्प अभी ट्विटर पर क्वोट ट्वीट फीचर के साथ मिलता है। हालांकि, यह फीचर अभी कन्फर्म नहीं है।

चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्टिंग करेगी कंपनी


नया रीपोस्ट फीचर ऐप में शामिल करने से पहले इंस्टाग्राम इसकी टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स के साथ करेगी और उनसे प्रतिक्रिया लेगी। अगर यह फीचर पसंद किया जाता है और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो कंपनी इसे बग्स फिक्स करने के बाद एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स का हिस्सा बना सकती है।

शॉपिंग फीचर्स वापस ले रही है इंस्टाग्राम


साथ ही सामने आया है कि इंस्टाग्राम अपने कई शॉपिंग फीचर्स वापस ले रही है और प्लेटफॉर्म का फोकस ई-कॉमर्स को सीधे विज्ञापन के जरिए बढ़ाने का है। यानी कि यूजर्स इंस्टाग्राम से खरीददारी करने के बजाय ऐप में विज्ञापन देखकर कोई प्रोडक्ट खरीदें, कंपनी इस बदलाव की कोशिश में है। इंस्टाग्राम के इंटरनल स्टाफ को भी इस बदलाव की जानकारी दी गई है।

You cannot copy content of this page