Indian News : वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro का नया वेरियंट लॉन्च किया है। फोन के नए वेरियंट का कलर पांडा वाइट है और यह 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के नए वेरियंट को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। नए वेरियंट की कीमत चीन में 5,799 युआन (करीब 68,419 रुपये) है। चीन में इसकी सेल 1 मार्च से शुरू होगी। वनप्लस 10 प्रो का भारतीय यूजर्स को भी बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को नए वेरियंट के साथ भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है।

वनप्लस 10 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन (specification)

फोन में कंपनी 3216×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ साथ 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट लगा है।




फोन का नया वेरियंट ( new variant)

वनप्लस (One plus) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro का नया वेरियंट लॉन्च किया है। फोन के नए वेरियंट का कलर पांडा वाइट है और यह 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

नए वेरियंट की कीमत (price) चीन में 5,799 युआन (करीब 68,419 रुपये) है।

बात कैमरा की (camera)

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है।

You cannot copy content of this page