Vollyball-netaji-cup-tournament-organized-on-subhash-chandra-bose-jayanti-durg-bhilai-chhattisgarh-indian-news

Indian News : Bhilai – नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती के अवसर पर हुड़कों के भारत माता उद्यान में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ए॰बी॰वी॰पी॰ के पूर्व ज़िला संयोजक रितेश सिंह के द्वारा किया गया । प्रतियोगिता की शुरुआत नेता जी के चित्रपटल पर माल्यार्पण अर्पित करके की गयी । इस प्रतियोगिता में अनेक टीमों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच हुड़कों फाइटर एवम रिसाली फाइटर के बीच खेला गया जिसमें विजेता रिसाली फाइटर एव उपविजेता हुड़कों फाइटर हुई। यह प्रतियोगिता श्री विनोद नायर जी ( वालीबॉल कोच) , श्री शुशांत डे जी ( राष्ट्रीय खिलाड़ी एवम उपाध्यक्ष जिला वालीबॉल संघ, दुर्ग ) एवम श्री वी॰ एन॰ सोनी सर (कोच ) के विशेष मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर श्री विकाश पांडेय जी , श्री विजय अग्रवाल जी , श्री अंजन चंदा जी , श्री मालवीय अंकल जी ,श्री जतीन मुखर्जी जी , श्री शाहिद खान जी , श्री राजू जी , श्री ईशान सतपति जी ,श्री प्रतीक पांडेय जी , श्री नवीन यादव जी , श्री रितेश नासिरकर जी श्री नीरज चंद्रवंशी जी , श्री गौरव बंड जी , श्री शुभम गुप्ता जी, श्री साहिल तलरेजा जी , श्री ऋत्विक दिवाकर जी , श्री ऋषभ यादव जी , श्री मोहित यादव जी , श्री तनिष्क जी , श्री एकांश सरना जी उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page