Indian News : बिलासपुर। bilaspur कुदुदंड में पूजा में गई महिला women की चप्पल बदल गई। इसे लेकर पूछताछ करने पर महिला की देवर और ननद ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन civil line थाने में की है। इस पर पुलिस police जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कुदुदंड मिट्टी टीला के पास रहने वाली पूनम सिंह गृहणी हैं।

सोमवार की दोपहर वे पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के घर पूजा में शामिल होने गई थीं। इस दौरान उनकी चप्पल किसी से बदल गई। मंगलवार की सुबह वे अपने चप्पल के संबंध में पूछने के लिए रिश्तेदारों के घर गईं। चप्पल के संबंध में पूछने पर महिला के देवर और ननद ने उनकी पिटाई कर दी। मारपीट से आहत महिला ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

You cannot copy content of this page