Indian News : नई दिल्ली । T20 सीरीज में 2-1 से जीत के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज में भी भिड़ना हैं। यह टीम T20 सीरीज में चुनी गई टीम से बिल्कुल ही अलग हैं। वनडे सीरीज में इंडियन टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे। टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर होंगे। टीम में 8 गेंदबाज़ों को शामिल किया गया है।

मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, और आवेश खान पर सभी की निगाहें रहेंगी। टीम में मुकेश कुमार को भी जोड़ा गया है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और शाहबाज़ अहमद मौजूद हैं। शार्दुल, दीपक, और शाहबाज़ ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज काफी मायने रखती है। सुपर लीग टेबल पर अफ्रीकी टीम 11वें स्थान पर है जिस वज़ह से वर्ल्ड कप 2023 में वह सीधे तौर पर क्वालिफाई नहीं कर सकते।

शेड्यूल





दिन – गुरुवार, अक्टूबर 6, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार 01:30 बजे
वेन्यू – भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11


भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका – जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और तबरेज़ शम्सी।

You cannot copy content of this page