Indian News : नई दिल्ली | अगर आप भी ऑनलाइन सामान मंगाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अभी हाल ही में फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बिग बिलियन डेज (Big Billion Days Sale) नाम से सेल शुरू की है। इसमें भारी डिस्काउंट पर सामान दिया जा रहा है। करीब 65 से 70 हजार रुपये में मिलने वाला आईफोन 13 और आईफोन 12 इस सेल में 48 हजार रुपये तक में सेल हुआ है। कई लोगों ने आईफोन सहित कई सामान खरीदे, लेकिन उन्हें प्रोडक्ट मिले नहीं। कई लोगों के ऑर्डर बाद में कैंसिल हो गए। ये किस वजह से हुए इसके बारे में भी लोगों को नहीं बताया गया। इससे लोगों का गुस्सा फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर फूट पड़ा है। लोग सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर कंपनी के ऊपर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। लोग (Customers) का कहना है कि उनका ऑर्डर फ्लिपकार्ट द्वारा कैंसिल किया जा रहा है। ग्राहकों की मानें तो कंपनी पहले सस्ते दामों में सामान दिखाती है, लेकिन ऑर्डर करने पर उसे कैंसिल (Order Cancel) कर दिया जाता है। लोगों का आरोप है कि कंपनी सस्ते रेट पर सामान नहीं बेच रही, सिर्फ वेबसाइट पर दिखा रही है। ऑर्डर करने पर सामान नहीं मिलता उसे कैंसिल कर दिया जाता है।
I'm also pissed off from @Flipkart services.
— Dipesh Nagpal (@xenodipesh) October 6, 2022
Have been following up for order update from last 2 weeks and yesterday they cancelled it without asking me. #flipkartscam #FlipkartDoglaHai #Flipkart #FlipkartBigBillionDaysScam #FlipkartIsScamkart pic.twitter.com/QPlkHVAKYL
Hello @Flipkart May i know why for the unknown reasons the products are getting cancelled even at the final point of delivery. And it has occured with most of the people. Your SALE is a SCAM. #flipkartscam #FlipkartDoglaHai #FlipkartChorHai pic.twitter.com/9XLFwVA57B
— Akshay Kumar (@sidha2ladka) October 6, 2022
#FlipkartDoglaHai @Flipkart
— Harsh Agrawal (@Harshagrawal75) October 3, 2022
My all order get cancelled 🤬 pic.twitter.com/LYvBmfz1TO
They cancelled by themselves.
— Rahul Kashyap (@rahulinvertian) October 6, 2022
They cancelled by themselves.
— Rahul Kashyap (@rahulinvertian) October 6, 2022
कस्टमर केयर पर नहीं होती बात
ट्विटर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) को खरी-खोटी सुनाई है। लोगों का आरोप है कि फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर (Customer Care) पर भी बात नहीं हो पाती है। कंपनी का कॉल फीचर तक काम नहीं कर रहा है। कंपनी फेक ऑर्डर दिखाती है
इस हैशटैग पर हो रहे हजारों ट्वीट्स
ट्विटर पर Flipkart Dogla Hai हैशटैग पर लोग जमकर ट्वीट्स कर रहे हैं। इस हैशटैग पर अबतक हजारों ट्वीट्स हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि वॉलेट से रुपये कटने के बाद भी उनका आर्डर कैंसिल कर दिया गया। इस सेल का लोगों को काफी समय से इंतजार था। सेल में सस्ता सामान खरीदकर लोगों को काफी खुशी भी हुई, लेकिन जब सामान नहीं मिला तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।