Indian News : ग्वालियर में टोल नाके पर गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। इसमें टोल मांगने पर एक युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है। उसने 2 कारों को बिना टैक्स दिए निकाला। एक कार में फैमिली, दूसरी में बंदूकधारी युवक थे।

ग्वालियर में बरेठा टोल पर खुलेआम गुंडागर्दी का CCTV फुटेज सामने आया है। टोल कर्मचारियों ने कार सवार युवक से टोल मांगा तो उसने फायरिंग कर दी। यह घटना सोमवार-मंगलवार की रात की है।

काले रंग की टाटा सफारी कार सवार यह युवक किसी वीरेन्द्र तोमर के नाम से गाड़ी निकालना चाह रहा था, जब उसे टोल के कर्मचारियों ने रोका तो वह गाड़ी से राइफल निकाल लाया और इलेक्ट्रॉनिक बैरियर को निशाना बनाकर गोलियां चला दीं। उसके पास मौजूद एक कर्मचारी गोली लगने से बाल-बाल बचा। घटना की शिकायत महाराजपुरा थाने में की गई है। पुलिस पड़ताल कर रही है। महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि कारों का रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर पहचान की जा रही है।




शहर के महाराजपुरा स्थित बरेठा टोल पर रात करीब 1 बजे भिंड की तरफ से दो कार आईं। एक काले रंग की टाटा सफारी और दूसरी निसान की कार थी। टोल पर पहले सफारी गाड़ी आई। टोलकर्मी ने टैक्स मांगा तो कार सवार ने गालियां देते हुए वीरेन्द्र तोमर के नाम से वहां से निकालने के लिए कहा। टोल कर्मचारी ने कहा कि कौन वीरेन्द्र तोमर। इस पर युवक को गुस्सा आ गया। उसने विवाद करते हुए बैरियर हटाया। उसने गाड़ी को निकालकर आगे खड़ी कर दी। इसी दौरान निसान कार टोल पर आई। युवक ने उसे भी बगैर टोल दिए ही निकलवा दिया। कर्मचारियों के विरोध करने पर उसने अपनी कार से राइफल निकाली और फायरिंग शुरू कर दी।

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक हमलावर फरार हो चुका था। पुलिस ने जांच की जो पता लगा कि आरोपी कार सवार किसी वीरेन्द्र तोमर के नाम से गाड़ी निकालना चाहता था। यह वीरेन्द्र तोमर कौन है ये न तो टोल वाले बता पा रहे हैं न ही पुलिस को पता है। आरोपी कार सवार के पकड़े जाने के बाद ही पुलिस यह पता लगा सकेगी।

टोल पर लगे CCTV में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फायरिंग करने वाले ने इस तरह गोली चलाई कि वहां पर मौजूद 2 कर्मचारियों को गोली लग सकती थी। एक कार में आरोपी के परिवार के लोग सवार थे तो दूसरी कार में बंदूकें लेकर लड़के सवार थे।

You cannot copy content of this page