Indian News : सतना – मध्यप्रदेश के सतना जिले में कुछ दिन पूर्व एक महिला के साथ अभ्रदता का मामला सामने आया था जहां पर एक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक महिला से पहले तो मारपीट की और फिर उसकी साड़ी उतारकर गांव में घुमाया था जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलावा दिया। यह पूरा मामला सतना जिले के मैहर के पास खैरा गांव का है |
मामला विवाद का बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार गांव में महिला ने चोरी की शिकायत करते हुए गांव के ही युवक को पुलिस के हवाले कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। जमानत से छूटने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंचा, इसके बाद साडी उतारकर महिला को गांव में दो घंटे तक घुमाया था। पुलिस ने इस घटना से जुडे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मैहर के खैरा गांव में रहने वाली 38 वर्षीय महिला ने पुलिस से चोरी की शिकायत की थी। उसने गांव के ही ऋषिकेश पटेल पर आरोप लगाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को जब वह जमानत पर बाहर आया तो अपने साथियों महेंद्र पटेल, शिवकुमार पटेल, रवि पटेल और प्रभुदयाल पटेल समेत 50 महिला-पुरुषों के साथ उस महिला के घर पहुंच गया। उन लोगों ने महिला की पहले पीटा, घसीटकर घर से बाहर निकाला, फिर उसकी साड़ी उतारकर पूरे गांव में सिर्फ पेटीकोट और ब्लाउज में घुमाया था। जब ये हैवानियत हो रही थी, उस वक्त वहां मौजूद कोई भी महिला उसे बचाने नहीं आई थी। महिला के जेठ ने डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद वह आरोपियों के चंगुल से मुक्त हो पाई।