Indian News : टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और पहले ही मैच में इसने अपनी शुरुआत की ऐसी घोषणा की है कि पूरा क्रिकेटिंग वर्ल्ड स्तब्ध रह गया। क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले में नामीबिया ने श्रीलंका को हरा दिया। एक एसोसिएट देश की टीम ने उस टेस्ट प्लेइंग कंट्री को हरा दिया, जिसके नाम एक वनडे वर्ल्ड कप और एक टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब है।

नतीजा चौंकाने वाला जरूर है लेकिन यह उस खास ट्रेंड की अगली कड़ी भर है, जो पिछले एक साल से चल रहा है। ट्रेंड यह है कि इस फॉर्मेट में कौन सी टीम किस दिन किसको हरा दे कहा नहीं जा सकता है। श्रीलंका ने खुद पिछले ही महीने भारत और पाकिस्तान की टीमों को चौंकाते हुए एशिया कप जीत लिया था। उसी एशिया कप में जिसमें उसे अफगानिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी।

दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी यह माना है। एक TV शो में गंभीर ने कहा- ‘ये अब तक का सबसे ओपन वर्ल्ड कप है। कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। नामीबिया ने श्रीलंका को पहले मैच में हराकर यह करके दिखाया है।’




कुल मिलाकर सीन ऐसा है कि यह ऐसा वर्ल्ड कप होने जा रहा है जिसमें खूब उलटफेर होंगे और कोई अभी से किसी खास टीम के चैंपियन बन सकने का दावा नहीं कर सकता। यह अब तक का सबसे ओपन वर्ल्ड कप होने जा रहा है। दुनिया की टॉप-8 टीमों के हालिया प्रदर्शन भी यही कहानी बयां करते हैं।

You cannot copy content of this page