Indian News : नई दिल्ली। सरकारी राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप नए नियमों को भली-भॉती जान लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप से भूल हो गई तो नए नियम के तहत आपको इसका लाभ नहीं मिल सकता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन के नियमों में समय-समय में बदलाव होते रहते हैं। वहीं इस बार लाभार्थियों को राशन लेने के लिए एक बार नहीं, बल्कि दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा। आपको बता दें यह मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से किया गया है । इसका मकसद फर्जीवाडे को रोकना है।
मालूम होगा कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से गरीबों को हर महीने प्रत्येक व्यक्ति को 5-5 किलो अनाज दिया जाता है। इसके लिए राशन कार्डों का विभाजन भी किया गया है। प्रमाण पत्रों के आधार पर ही वर्गों का निर्धारण होता है। वहीं अब अत्यंत गरीब वर्ग के लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए एक नहीं बल्कि दो बार अंगूठा बनाना पड़ता है। लहाल सर्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्र पर लाभार्थी को एक बार अंगूठा लगाने पर राशन मिल जाता है। लेकिन अक्टूबर महीने से यह व्यवस्था बदल जाएगी.
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से बनाए गए इस नियम को राज्य के हर जिले में लागू किया गया है। इस प्रावधान के बाद राशन वितरण में दुकान संचालक को पहले के मुकाबले ज्यादा समय लगेगा। साथ ही लाभार्थी को भी पहले के मुकाबले राशन लेने में ज्यादा समय लगेगा।