Indian News : कर्नाटक । भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. आज की पदयात्रा रायचूर से शुरू हुई है. जो तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में प्रवेश करेगी । तेलंगाना में यह पदयात्रा महबूबनगर के गुडेबेल्लूर से शुरू होगी। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने कर्नाटक-तेलंगाना सीमा पर इस पदयात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी की है।
LIVE: While everyday at #BharatJodoYatra is a celebration, today we start the day with festivities in the air. May this auspicious day bring us success in achieving our goal of a united India. https://t.co/GdLYEcqDsh
— Congress (@INCIndia) October 23, 2022
प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गुडेबेल्लूर में नाश्ता करने के बाद यात्रा दीवाली के मद्देनजर 23 अक्टूबर की दोपहर से 26 अक्टूबर तक आराम करेगी। इसके बाद यात्रा 27 अक्टूबर की सुबह गुडेबेल्लूर से शुरू होगी और मकटल पहुंचेगी।