Indian News
Ayodhya Deepotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा अर्चना की. राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त 2020 में भूमि पूजन हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में दीपक जलाया और भगवान राम दरबार की प्रतिमाओं के सामने फूल की पंखुड़ियां अर्पित कर आरती की. इस दौरान प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पीएम मोदी के माथे पर तिलक लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दीपोत्सव के लिए राम की पैड़ी पर लोगों ने 20 लाख दीये जलाए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव को लेकर कहा, “दीपावली के दीपक हमारे लिए केवल एक वस्तु नहीं है. ये भारत के आदर्शों, मूल्यों और दर्शन के जीवंत ऊर्जापुंच हैं.