Indian News
नर्मदापुरम। Look objectionable on coach display: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पर आज शाम करीब 5 बजे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक लगे कोच डिस्प्ले पर कुछ आपत्तिजनक एवं अश्लील शब्द डिस्पले होने से हडक़ंप मच गया। यह घटना रेलवे यात्री प्रतीक्षालय के बाहर लगे डिस्पले पर हुई है।
Look objectionable on coach display: दरअसल, रेलवे स्टेशन पर लगा यह डिस्प्ले ठेकेदार संचालित करता है, आशंका है कि किसी तकनीकी चूक या कर्मचारियों की हरकत के कारण आपत्तिजनक मैसेज डिस्पले पर रन हो गया। सूत्रों ने बताया कि इधर वीडियो वायरल होने से रेलवे में हडक़ंप मचा हुआ है। डिस्पले सिस्टम संचालित करने वाले विभाग एवं ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अधिकारी ज्यादा बात करने से परहेज कर रहे हैं।
Look objectionable on coach display: शाम 5 बजे कुछ देर के लिए यह संदेश प्रसारित हो रहा था। उप स्टेशन प्रबंधक को शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल एक्शन ले लिया। इस मैसेज की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, वहीं देश के बड़े रेल जंक्शन के डिस्पले पर चले मैसेज के बाद रेलवे की निगरानी एवं ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई है।