Indian News : सक्ती । जेठा कलेक्टर कार्यालय के मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य का 23 वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह नवीन जिला सक्ती के रूप में पहला राज्योत्सव रहा जिसे जिले के महिला अधिकारियों कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, सक्ती एसडीएम रैना जमील, डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत ने मिलकर बखूबी अंजाम दिया और कार्यक्रम अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हुआ।
राज्योत्सव के दिन कलेक्टर ने स्वयं रक्तदान किया और आम जनता को जागरूक किया। इस अवसर पर मैदान में राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई। राज्योत्सव में पहुंचने वाले लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने सभी 30 स्टालों का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आत्मानंद स्कूल तथा प्राथमिक शला सहित कलाकारों के छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृतियों पर आधारित प्रस्तुतियों ने जन समुदाय का मन मोह लिया।विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस राज्योत्सव समारोह कार्यक्रम में 1 नवंबर 2022 को जिला कलेक्टर परिसर मैदान में जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना निर्देशन में भव्य छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन कलेक्टर परिसर मैदान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रामकुमार यादव जी एवं विशिष्ट अतिथि केशव प्रसाद चन्द्रा, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात सभी ने राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकुमार यादव व जिला कलेक्टर ने नृत्य प्रतिभागी को सम्मनित भी किया। कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथियों एवम जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सभी को संबोधित करते हुए जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति पर सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद किया।
राज्योत्सव में जिला जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष यनिता यशवंत चन्द्रा नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल, जैजैपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष रोशनी कुलदीप चन्द्रा, नगरपंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी, जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष लकेश्वरी देवा लहरे, नगरपंचायत चंद्रपुर के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जनपद पंचायत डभरा के अध्यक्ष पत्रिका दयालचंद सोनी, नगरपंचायत अड़भार के अध्यक्ष चन्द्रप्रभा गर्ग, नगरपंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, नगरपंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे, पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी, डभरा एसडीओ दिव्या अग्रवाल, तिलोक चंद जायसवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष, दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट तहसीलदार मनमोहन सिंह नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना गिरधर जयसवाल पिंटू ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, आम नागरिक व कर्मचारी अधिकारी तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।