Indian News : छत्तीसगढ़ ( chattisgarh) में एक बार फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल एक बार फिर एक साथ 24 से ज्यादा ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। सभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की है।
बताया कि दोहरीकरण के कार्य के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह कार्य भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-गुना और मालखेड़ी-महादेवखेड़ी जंक्शन सेक्शन सेक्स में दोहरीकरण का काम होगा। जिसके चलते 09 से 19 नवम्बर तक अलग – अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।