Indian News : रायपुर । आज प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास तथा श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने राजधानी शहर में नगर पालिक निगम के जोन 6 के अंतर्गत आने वाले भाठागांव चौक से चांदनी चौक के मध्य लगभग 10 करोड़ रू. की स्वीकृत लागत से सड़क चैडीकरण, डिवाईडर, विद्युतीकरण एवं नाली निर्माण के विकास के नवीन कार्यो का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जोन 6 अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड पार्षद व निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री सुन्दर लाल जोगी, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, पार्षद अमित दास, चंद्रपाल धनगर, सरिता वर्मा, महापौर प्रतिनिधि दिलीप महोबिया, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंषी, जोन 6 जोन कमिष्नर ए.के. हालदार, कार्यपालन अभियंता एस.पी. त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्यजनों, महिलाओं, नवयुवकों, जोन अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति के मध्य भूमिपूजन किया।

नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी नगरीय निकायों में नागरिको को सफाई, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाईट आदि की मौलिक सुविधाएं देने और उन्हें बेहत्तर बनाने निरंतर तेजी से कार्य किया जा रहा है। राज्य में विकास कार्यो के लिये राषि की कोई कमी नहीं है। रायपुर शहर को अच्छी पहचान मिले इसके लिये कार्य किये जा रहे है। अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड की व्यवस्था निरंतर बेहतर बनायी जा रही है। भाठागांव चौक से चांदनी चौक तक 2 स्वागत द्वार लगाने सहित सड़कचौड़ीकरण, डामरीकरण, डिवाईडर, नाली, नाला, लाईटिंग सौंदर्यीकरण कार्य करवाने 10 करोड रू. नगर निगम रायपुर को स्वीकृत किये गये है। यह कार्य काफी अच्छी तरह से किया जायेगा। रायपुर की सफाई में देश में वर्तमान ग्रेडिंग सातवां स्थान का है। इसमें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में रायपुर में काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ने मंच से नागरिकों से आव्हान किया कि नाली में प्लास्टिक झिल्ली कचरा न डाले एवं सफाई मित्र को सफाई वाहन में घर दुकान का कचरा देने का कार्य संकल्प पूर्वक रायपुर को अधिकाधिक स्वच्छ बनाये रखने करें।




रायपुर ने पहले आयी 28 वें नंबर की सफाई ग्रेडिंग को सुधार कर ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया और अब वह सातवें नंबर पर है। नागरिको को शहर की सफाई ग्रेडिंग और बेहतर बनाने सहभागी बनने का प्रण लेना चाहिए। उन्होने कहा कि मार्ग तो सुन्दर बनेगा ही साथ ही इसमें तोड़फोड़ नहीं होगी। किसी भी गरीब व्यक्ति का घर नहीं तोडा जायेगा।

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मार्ग विकास करने किसी भी गरीब व्यक्ति का घर नहीं तोड़ा जायेगा। साथ ही सुन्दर विकास कार्य नगर निगम जोन 6 के माध्यम से करवाया जायेगा। महापौर ने भवन तैयार होने के 12 साल बाद मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के नेतृत्व में अंतर राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव में लोकार्पित किये जाने को सुन्दर उपलब्धि बताया। उन्होने कहा यह कार्य लगभग असंभव सा दिखने वाला कार्य भूपेष बघेल सरकार ने अत्यंत सहजता से करवाया। नगर निगम ने लोगो को लगातार अच्छी सुविधाएं बस स्टैण्ड में देने वहां नगर निगम जोन 6 कार्यालय प्रारंभ किया है, ताकि सभी अधिकारी व कर्मचारी वहां बैंठे एवं लोगो को कोई असुविधा न होने पाये।

महापौर ने कहा कि भूपेष बघेल सरकार के पौने चार साल के कार्यकाल में कभी भी किसी भी गरीब व्यक्ति का घर नहीं तोड़ा गया है। यदि आवश्यक होने पर तोड़फोड कही हुई है तो संबंधित प्रभावित को पहले तत्काल घर दिया गया है। नगर निगम द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों व मोहल्लों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करवाया जा रहा है। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जोन 6 के तहत भाठागांव चैक से चांदनी चौक तक लगभग 10 करोड की लागत से सड़क चैडीकरण एवं डामरीकरण 1698 मीटर लंबाई एवं औसतन 14 मीटर चौड़ाई में डिवाईडर निर्माण 1680 मीटर लंबाई में, आरसीसी कव्हर नाली 3600 मीटर, 80 नग विद्युत पोल, 700 मीटर लंबाई में नाले का निर्माण सहित 2 स्वागत द्वार बनाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कार्य को प्रारंभ करवाने पर सभी राजधानीवासियों की ओर से प्रदेष के नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया को हार्दिक धन्यवाद दिया।

रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सड़क निर्माण के विकास कार्य के प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं इस हेतु नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया को बिना तोड़फोड किये सडक विकास करवाये जाने का निर्णय लेने पर धन्यवाद दिया। एमआईसी सदस्य सतनाम सिंह पनाग ने कहा कि यह नई सड़क गौरवपथ जैसी बनेगी। उन्होने इसे प्रारंभ करवाने नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया एवं महापौर एजाज ढेबर को हार्दिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक आषीष मिश्रा ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्षन डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड पार्षद एवं निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने किया।

@indiannewsmpcg Indian News

You cannot copy content of this page