Indian News : ट्रेन में सफर करते हैं और आपको गंतव्य स्टेशन पर रात में उतरना होता है तो डर लगा रहता है कि कहीं ट्रेन में सोते न रह जाएं। इसके साथ ही आपकी कई परेशानियों ( problem) का सामना करना पड़ता है।
यात्री की सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है. इसके तहत देश के तमाम स्टेशन पर वाई-फाई, एस्केलेटर समेत तमाम फैसिलिटी शुरू की गई हैं. इसी कड़ी में अब रात में यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने जबरदस्त सर्विस ( service) शुरू की है. इस सुविधा के शुरू होने से अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकेंगे. आपको जिस भी स्टेशन ( station) पर उतरना है, उसके छूटने की भी चिंता नहीं सताएगी।
रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस सर्विस का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ (Destination Alert Wakeup Alarm) है. इसके तहत मुसाफिर 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकता है. यह सुविधा केवल रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी। इसका फायदा यह होगा कि आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले उठा दिया जाएगा।इसके लिए महज 3 रुपये चुकाने होंगे। इस सर्विस को लेने वाले के फोन पर स्टेशन आने से 20 मिनट पहले अलर्ट आ जाएगा।