Indian News : बलरामपुर | जिले के कुसमी विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे नक्सल प्रभावित चुनचुना पुंदाग गांव के दौरे पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, जिले के कलेक्टर एसपी समेत पूरी जिला प्रशासन की टीम पहुंची.करीब 20 किलोमीटर का दुर्गम पहाड़ी रास्ता तय कर ग्रामीणों के पास पहुंची शासन प्रशासन की टीम ने कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया।
चुनचुना पुंदाग गांव में ऐसा पहली मर्तबा था की कोई विधायक ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुन रहा हो..दरअसल कुछ दिनों पहले इस इलाके से सटे बूढ़ा पहाड़ जो नक्सलियों का गढ़ माना जाता है वहां छत्तीसगढ़ और झारखंड कि पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया था.
जिसके बाद से ही चुनचुना पुंदाग इलाके से नक्सली लगातार भाग रहे हैं. इसी कड़ी में विकास ग्रामीणों तक पहुंचे और ग्रामीणों का पुलिस पर विश्वास कायम हो इस उद्देश्य से आज शासन प्रशासन की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों को विकास की सौगातें भी दी. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने गांव में शिक्षा,स्वास्थ्य और सड़क से संबंधित कई घोषणाएं की. वहीं जिले के कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया की जल्द ही गांव से अब मूलभूत समस्याओं को हम दूर कर लेंगे. वहीं सुरक्षा की कमान संभाले जिले के एसपी मोहित गर्ग ने कहा की पुलिस इन गावों को जल्द ही नक्सल मुक्त कर लेगा. अभियान लगातार जारी है।