Indian News : पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल में 11 से 14 नवंबर तक चलने वाले चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ प्राचार्य रश्मि रजक द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर स्कूल के छात्रों द्वारा पैराडाइज स्कूल भंडारीपारा से लेकर पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा तक रैली निकालकर पहुंचा। यहां मुख्य अतिथि डीईओ भुवन जैन एवं विशिष्ट अतिथि खेल अधिकारी आबिद खान द्वारा खेल ध्वज फहरा कर एवं परेड की सलामी लेते हुए किया गया। अतिथियों के द्वारा सीनियर बॉयस कबड्डी मैच का टॉस कराकर मैच का प्रारंभ किया गया।
पैराडाईज हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को 4 हाऊसेस येलो हाऊस (पीस), ग्रीन हाऊस (युनिटी), ऑरेंज हाऊस (कांईड), रेड हाऊस (जस्टीस) चार हाऊसेस में कबड्डी, खो-खो वालीवाल, बेटमिन्टन, फुटबॉल, क्रिक्रेट, रिले रेस, पोटैटो रेस, स्पून रेस, सेगरेस आदि खेलो में लगभग 900 बच्चे भाग लिया। प्रथम दिवस खेलकूद में सीनियर बॉयस में कबड्डी वॉलीवाल, लॉग जम्प, गोला फेंक, खो-खो एवं प्री-प्रायमरी छात्रों का रेस, स्पून रेस, फ्रागरेस, पोटैटो रेस तथा प्रायमरी से लॉग जम्प, 80 मीटर रेस, शेकरेस आदि खेलों को संपन्न किया गया।
इस दौरान मैनेजर योगेश रजक, सब मैनेजर हमीद खान, खेल शिक्षक रामेश्वरी साहू, अवतार सिंग, अतिथि शिक्षक मनीष सिन्हा, देवेंद्र कुमार साहू, सौरभ सलाम, देवेंद्र कुमार नेताम, पवित्र बढ़ई, प्रीति झा, रूबी खान, लक्ष्मी देबनाथ, दीपांजली गोगोई, रिया सोनी, दीप्ति सोनी, हिमायनी रजक, शबाना परवीन, एस. मर्सी, मेघा सेवा, तीरथ साहू, सुचितस्मिता खान, संगीता भारती, मनीषा साहू, आकांक्षा यादव, नेहा शर्मा, सरिता मिश्रा, सरिता यादव, नीरज रजक, जीतू दास मांडले, टाकेश्वर साहू, नोमान साहू, प्रतीक सिंग ठाकुर, मृणाल पाण्डे, गौरव टांडिया, आदित्य रजक, रविशंकर पटेल आदि उपस्थित थे।