Indian News : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने आधार सत्यापन की जरूरत होती है। आधार सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान होने वाली समस्याओं से बचने निवासियों को आधार कार्ड में अपना नवीनतम डाटा अपडेट कराना अनिवार्य है।

कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि इस संबंध में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के द्वारा नए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार जिन लोगों का आधार 10 साल पहले बना है। अब तक किसी प्रकार का संशोधन अथवा अद्यतन (जैसे- नाम, पता आदि में सुधार) नहीं कराया है, उन्हें अपना आवश्यक दस्तावेज जैसे परिचय पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटोग्राफ आदि लेकर नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में दस्तावेज अपडेट कराना होगा। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, जनपद सीईओ धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी तथा सीएमओ आमदी, कुरूद, भखारा, नगरी और मगरलोड को पत्र जारी कर निर्देश दिया है।

उन्होंने यूआईडीएआई के नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसकी मुनादी कराने व प्रचार-प्रसार करने कहा है।

You cannot copy content of this page