Indian News : इंग्लैंड ने पाकिस्तान के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने को तोड़ दिया है. रविवार को मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पांच विकेट जीत दर्ज की और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया. फाइनल के नतीजे के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का रिएक्शन भी आया, जो सोशल मीडिया पर छाया रहा.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टूटे हुए दिल की इमोजी ट्वीट की तो उसपर भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने जवाब दिया, जो वायरल हो गया. मोहम्मद शमी ने लिखा कि सॉरी ब्रदर, इसे कर्म कहते हैं.
Sorry brother
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022
It’s call karma 💔💔💔 https://t.co/DpaIliRYkd
बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर लगातार टीम इंडिया की बुराई कर रहे थे और सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर जश्न मना रहे थे. ऐसे में अब जब पाकिस्तान की फाइनल में हार हुई, तब मोहम्मद शमी ने उन पर भी इस तरह का तंज कसा जो वायरल हो गया.
कुछ ही मिनटों में मोहम्मद शमी के इस ट्वीट को हजारों रिट्वीट और लाखों लाइक्स मिल गए और यह बयान ट्रेंड में भी आने लगा. यूज़र्स ने भी मोहम्मद शमी के इस ट्वीट पर मज़े लिए और लिखा कि शमी भाई एक दम रॉकी मोड में आ गए हैं और फायर कर रहे हैं.
Indians after Pakistan lost to England#PAKvENG #EngvsPak #PakVsEngFinal pic.twitter.com/Sm8MpzCCHs
— Mr BaBa (@Mohd_SaifKhan) November 13, 2022
रविवार को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 137 का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ बाबर आजम (32) और शान मसूद (38) रनों की बड़ी पारी खेल पाए, उनके अलावा कोई कमाल नहीं कर सका. दूसरी ओर इंग्लैंड की तरफ से सैम कुरेन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.
अबतक किसने जीता टी-20 वर्ल्डकप खिताब :
2007 – भारत
2009- पाकिस्तान
2010- इंग्लैंड
2012- वेस्टइंडीज़
. 2014- श्रीलंका
2016- वेस्टइंडीज़
2021 – ऑस्ट्रेलिया
2022- इंग्लैंड
@indiannewsmpcg
Indian News