Indian News : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को देखने की खुशी राजद कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों की धरी की धरी रह गई, जैसे ही लोगों को पता चला की बिहार के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव केसरिया बौद्ध स्तूप का दर्शन करने शनिवार शाम तीन बजे आने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ बौद्ध स्तूप के पास जमा हो गई। डिप्टी सीएम के आने की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी कुमार आशीष ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद ही संभाल ली।
तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर बौद्ध स्तूप के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, सभी डिप्टी सीएम के आने का इंतजार कर रहे थे, निर्धारित समय बीत गया, पर उप मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। ऐसे में समर्थकों की बेचैनी बढ़ने लगी। सभी अपने युवा उप मुख्यमंत्री को देखने के लिए उताबले हो रहे थे, लेकिन इंतजार करते-करते शाम के 5 बज गए और तेजस्वी अब तक नहीं पहुंचे । वहीं जब अधिकारी जाने लगे, तब लोगों को लगा की उप मुख्यमंत्री नहीं आ रहे हैं। फिर क्या, सभी निराश होकर धीरे-धीरे अपने घर को चले गए।
आपको बता दे कि डिप्टी सीएम का बेतिया से केसरिया होते हुए पटना वापस लौटने का कार्यक्रम निर्धारित हुआ था, डिप्टी सीएम के आने की खबर मिलने के बाद राजद के कई नेताओं ने अपने नेता के स्वागत में तोरण द्वार बनवाया था, जो की डिप्टी सीएम की राह देखती रह गई। हालांकि किस वजह से तेजस्वी बौद्ध स्तूप नहीं आए इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।